Maharajganj

गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियो को किया गया लाभान्वित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी की अध्यक्षता में महालक्ष्मी लॉन में गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त के रूप में जनपद में 02 लाख 27 हजार 02 सौ 44 किसानों को कुल 45 करोड़ 44 लाख 88 हजार की राशि हस्तांतरित की गयी। वित्त राज्य मंत्री ने किसान सम्मान निधि के 05  लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप में चेक दिया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना में 5 लाभार्थियो को प्रतीकात्मक रूप से चाभी दी गयी। मुद्रा योजना में 09 लाभार्थियों को चेक दिया गया।  स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 09 लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को 01 करोड़ 43 लाख का डेमो चेक दिया गया। डेमो चेक आशा देवी, मनोरमा व आरती को प्रदान किया गया। इसके पश्चात मंत्री ने बाल विकास परियोजनाओं में 2 बच्चों का अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी करायी गयी तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 05 लाभार्थियो को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र दिया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, पीडी राजकरन पाल,डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी आर पी सिंह, कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील